महंगाई की एक और डोज, मदर डेयरी ने बढ़ाई दूध की कीमतें, अब इतने हुए दाम
आम आदमी की जेब पर महंगाई का एक और बोझ पड़ा है। AMUL के बाद मदर डेयरी (MOTHER DAIRY) ने भी अपने दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। मदर डेयरी के इस फैसले के बाद दिल्ली-एनसीआर ( Delhi-NCR) में मदर डेयरी ब्रांड के दूध के दाम बढ़ गए हैं।
www.gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक मदर डेयरी ने दूध के दाम में 2 रुपये बढ़ाने की घोषणा की है। खास बात यह है कि बढ़ी कीमतें कल यानी 6 मार्च से ही प्रभावी हो जाएंगी।
मदर डेयरी मैनेजमेंट की दलील है कि लागत में बढ़ोतरी होने के कारण दूध की कीमतें बढ़ाई गई है। मदर डेयरी ने प्रति लीटर 2 रुपये कीमतों में बढ़ोतरी की है। बता दें कि कुछ दिन पहले अमूल ब्रांड ने भी अपनी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद अब मदर डेयरी भी उसी राह पर चल निकली है। दूध कंपनियों के दाम बढ़ाने से ग्राहक निराश हैं। लोगों का कहना है कि वो पहले ही महंगाई के मार से परेशान हैं उस पर से दूध जैसी जरुरी चीजों के दाम बढ़ने का सीधा असर उनके जेब पर पड़ रहा है।