चुनावी हार का साइड इफेक्ट्स! मायावती ने प्रवक्ताओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी की
उत्तर प्रदेश चुनाव में हार का साइड इफेक्ट दिखने लगा है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने हार से सबक लेते हुए अपने सभी प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में जाने से मना कर दिया है। बीएसपी अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने अब से थोड़ी देर पहले इस बारे में निर्देश जारी किया है।
इस निर्देश में उन्होंने सभी प्रवक्ताओं के नाम लिखकर उन्हें टीवी डिबेट में जाने से मना किया है। मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मीडिया ने अंबेडकरवादी बीएसपी मूवमेंट को बहुत नुकसान पहुंचाने का काम किया है और मीडिया का एजेंडा किसी से छिपा नहीं है ऐसे में पार्टी का कोई भी प्रवक्ता किसी भी टीवी डिबेट में हिस्सा नहीं ले।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीएसपी की करारी हार हुई है। जहां बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रहे समाजवादी पार्टी मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में आ गई वहीं बीएसपी महज एक सीट पर सिमट कर रह गई है। ऐसे में इस जबरदस्त हार के बाद बीएसपी एक्शन में है। मायावती ने पार्टी प्रवक्ताओं को नई जिम्मेदारी दिए जाने की भी बात कही है।