Encounter: योगी के शपथ से पहले लखनऊ में बड़ा एनकाउंटर, इनामी बदमाश ढेर
योगी आदित्यनाथ आज एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। लेकिन इस शपथग्रहण से पहले ही योगी का इंपैक्ट देखने को मिल रहा है। लखनऊ में एक इनामी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। लखनऊ के हसनगंज इलाके में राहुल सिंह नाम के एक बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया है। राहुल पर एक ज्वैलरी दुकान में लूट करने का आरोप था।
कहां हुआ एनकाउंटर?
मिला जानकारी के मुताबिक राहुल पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने राहुल का एनकाउंटर लखनऊ के हसनगंज इलाके में सुबह 4 बजे किया। पुलिस को देखते ही राहुल सिंह ने अलीगंज के बंधा रोड पर फायरिंग शुरु कर दी। जवाब कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस की गोली में राहुल घायल हो गया। बाद में उसे ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राहुल सिंह पर अलीगंज ज्वैलर्स लूट कांड का आरोप था। उसने इस लूट के दौरान एक कर्मचारी की हत्या कर दी थी।
पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुए राहुल के पास से ज्वेलरी शोरूम से लूट के जेवरात भी बरामद हुए हैं। साथ ही लिस को उसके पास से पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।