November 21, 2024, 10:16 pm

Lift Accident News: फिर अटकी लिफ्ट, काफी समय तक फंसा रहा एक शख्स…देखें वीडियो

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday July 24, 2024

Lift Accident News: फिर अटकी लिफ्ट, काफी समय तक फंसा रहा एक शख्स…देखें वीडियो

Lift Accident News: यूपी में लिफ्ट एक्ट की मंजूरी मिल जाने के बावजूद लिफ्ट अटकने की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं। नोएडा की सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी से लिफ्ट अटकने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के सी एस 4 टॉवर में लगी लिफ्ट अचानक से अटक गई जिसकी वजह से एक शख्स काफी समय तक उसमे फंसा रहा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला

बतादें, नोएडा के सेक्टर 74 में स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी से लिफ्ट हादसे (Lift Accident News) का चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के सी एस 4 टॉवर में लगी लिफ्ट अचानक से झटके के साथ रुक गई जिसकी वजह से उसमे सवार एक शख्स काफी समय तक उसमे फंसा रहा। इस दौरान उसने लिफ्ट में लगे अलार्म का प्रयोग किया  लेकिन अलार्म ने भी काम करना बंद कर दिया। काफी समय बाद जब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत  AOA  और मेंटीनेंस स्टाफ को सूचित किया। लेकिन वहां से कोई मदद न मिलने पर लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उस शख्स को किसी तरह से लिफ्ट के बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में ये दिखा

वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है की सोसाइटी के एक टॉवर में लिफ्ट अटक गई है, जिसके अंदर एक शख्स फंसा हुआ है। घटनास्थल पर कुछ लोग मौजूद है। लोग सिक्योरिटी गार्ड के साथ मिलकर लिफ्ट के अंदर फंसे हुए शख्स को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उस शख्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

पीड़ित की पत्नी का बयान

इस घटना को लेकर पीड़ित की पत्नी ने बताया की उसके हसबैंड लिफ्ट अटकने के बाद करीब आधे घंटे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते रहे। सोसाइटी के लोगों को बहुत बहुत धन्यवाद की उन सबने समय पर पहुंच मेरे हसबैंड सुरक्षित बाहर निकाल लिया, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। लेकिन AOA और मेंटीनेंस स्टाफ ने जो लापरवाही दिखाई वह वास्तव में सोचने पर मजबूर करती है। इसके अलावा पीड़ित की पत्नी ने कहा की अगर कोई छोटा बच्चा स्कूल जाने के टाइम पर लिफ्ट में फंस जाता तो एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।

देखें वीडियो…

https://x.com/gulynews/status/1816068531810881769

सोसाइटी में दहशत का माहौल

इस हादसे के बाद से सोसाइटी के लोगों में दहशत का माहौल है। लोग लिफ्ट से आने जाने में डरने लगे हैं। लोगों का कहना है की ऐसे हादसों में अगर समय पर ध्यान न दिया जाए तो कई बार लोगों की जान भी चली जाती है। इसके अलावा लोगों का कहना है की सोसाइटियों में आय दिन ऐसे हादसे होना कॉमन हो गया है। यह सब बिल्डर और मेंटीनेंस विभाग की लापरवाही का फल है। AOA भी लोगों को इन समस्याओं से निजात दिलाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।सोसाइटी में लोगों से से मेंटीनेंस के नाम पर पैसा तो पूरा वसूला जाता है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर कोई भी काम नही किया जाता है। लोगों का कहना है की अगर ऐसा ही रहा तो जल्द ही बिल्डर और मेंटीनेंस विभाग के खिलाफ शिकायत की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.