Lift Accident in Greno West: फिर अटकी लिफ्ट, 45 मिनट तक फंसे रहे 6 लोग
Lift Accident in Greno West: उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट लागू हो जाने के बाद भी लिफ्ट के हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। हाल ही में ग्रेनो वेस्ट स्थित गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी से लिफ्ट हादसे की घटना सामने आई है। इस सोसाइटी में लिफ्ट में करीब 45 मिनट तक दो परिवार के 6 लोग फंसे रहे। इस दौरान अलार्म बजाने और हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने से भी उन्हे मदद नहीं मिली। दोस्तों से मदद मांगने पर एओए की टीम के कहने पर उन्हें मेंटेनेंस कर्मियों ने बाहर निकाला।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार ग्रेनो वेस्ट (Lift Accident in Greno West) की गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी के एक टावर की लिफ्ट में दो परिवार के छह सदस्य करीब 45 मिनट तक फंसे रहे। इनमें दो बच्चे भी शामिल थे। आरोप है कि अलार्म बजाने और हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने के बाद भी समय से मदद नहीं मिली। बाद में दोस्तों से मदद मांगने पर एओए की टीम ने मेंटेनेंस कर्मचारियों की मदद से दोनों परिवार को बाहर निकाला। सोसाइटी निवासियों ने लिफ्ट का रखरखाव सही तरीके से नहीं करने का आरोप लगाया है।
तीसरे फ्लोर के बीच में अचानक अटक गई लिफ्ट
निवासियों ने बताया कि सोसाइटी के ट्यूलिप टावर निवासी दुर्गेश यादव मंगलवार रात परिवार के साथ कॉमन एरिया में टहल रहे थे। रात करीब 11 बजे वह पत्नी निधि और 6 वर्षीय बेटे विराट के साथ फ्लैट में जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुए। उनके साथ एक अन्य दंपती और बच्चा भी साथ था। आरोप है कि दूसरे और तीसरे फ्लोर के बीच में लिफ्ट अचानक अटक गई। काफी देर तक लिफ्ट का अलार्म बजाने और हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर भी मदद नहीं मिली। करीब 45 मिनट तक दोनों परिवार लिफ्ट में फंसे रहे।
यह भी पढ़ें…
Challan Verification: ग्रेटर नोएडा चालान वेरिफिकेशन कराने में नंबर वन, अब ऐसे होंगे सारे काम
इस तरह से निकले बाहर
कहीं से कोई मदद न मिलने के बाद, लिफ्ट से ही उन्होंने दोस्तों और एओए के सदस्यों को फोन किया। एओए सदस्यों के मेंटेनेंस टीम को सूचना देने के बाद दोनों परिवार को बाहर निकाला गया। पीड़ितों का आरोप है कि लिफ्ट में फंसने के कारण बच्चे व महिलाएं काफी सहम गई थीं। लिफ्ट में उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत पेश आई थी। वहीं गौड़ ग्रुप के मीडिया प्रभारी का कहना है कि फरवरी में सोसाइटी के रखरखाव की जिम्मेदारी एओए को दी जा चुकी है। अब जिम्मेदारी एओए की है। वहीं एओए के सदस्यों का कहना है कि बिजली जाने से लिफ्ट रुकी थी। समय पर पहुंचकर लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाल लिया गया था। लिफ्ट की फिर से जांच कराई जाएगी।