कहां है अरबपति इत्र कारोबारी पीयूष जैन, जिसके घर से मिले थे 197 करोड़ कैश, 23 किलो सोना
अपने इत्र के कारोबार के दम पर इनकम टैक्स की रडार पर आए अरबपति कारोबारी पीयूष जैन आज कहां है। इसक जवाब हर कोई जानना चाहता है। क्योंकि बेहद कम उम्र में पीयूष जैन ने अरबों की ऐसी अकूत दौलत जमा कि जिसे गिनने में इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग को भी 5 दिन से ज्यादा का समय लग गया। वो भी नोट गिनने की मशीन लगाने के बाद। पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज के घर से 197 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए थे। साथ ही 23 किलो सोना और 600 किलो चंदन का तेल भी बरामद हुआ था। इसकी भी कीमत करोड़ों में है।
अरबपति बिजनेसमैन पीयूष जैन फिलहाल जेल में है। आज उसकी जमानत अर्जी पर कानपुर के ACMM-2 कोर्ट में सुनवाई हुई। करीब साढ़े तीन घंटे से भी ज्यादा समय की सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट इस पर अपना फैसला आगे सुनाएगा। यानी जबतक कोर्ट का फैसला जमनात पर आएगा तबतक पीयूष जैन को जेल में ही रहना होगा। पीयूष जैन के लिए फिलहाल आगे की राह आसान नजर नहीं आ रही है। क्योंकि अरबों रुपयों का हिसाब देना पीयूष जैन के लिए आसान नहीं है। डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (DGGI) की ओर से विशेष लोक अभियोजक अंबरीश टंडन ने न्यायालय से जमानत प्रार्थना पत्र पर आपत्ति दाखिल करने का समय मांगा था। जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए आज का समय मुकर्रर किया था। इसके बाद ही आज इस मामले पर बहस हुई और कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।