JEE Mains 2023 Result: जेईई मेन का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
JEE Mains 2023 Result: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई मेन 2023 (JEE Mains 2023 Result) के पहले सेशन का रिजल्ट आज (7 फरवरी) को घोषित कर दिया है. 9 लाख से भी अधिक बच्चों को जेईई मेन 2023 जनवरी सेशन के रिजल्ट का इंतजार था. स्टूडेंट अपना स्कोर जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन 2023 सेशन 1 रिजल्ट को चेक और डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी जेईई मेन सेशन 1 के एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी. एनटीए ने बताया कि जेईई मेन इंजीनियरिंग के रिजल्पट में कुल 20 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है.
जेईई मेन जनवरी सेशन का फाइनल आंसर-की कल जारी किया गया था. फाइनल आंसर-की (Final Answer Key) के साथ ही रिजल्ट के जल्द जारी होने की संभावना बढ़ गई थी. जेईई मेन 2023 सेशन 1 का आंसर-की और जेईई मेन रिजल्ट दोनों ही वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है. जेईई रिजल्ट के साथ ही स्टूडेंट्स जेईई मेन 2023 टॉपर की लिस्ट भी चेक कर सकते हैं. जेईई मेन के टॉप 2,50,000 क्वालीफायर जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे. रिजल्ट के आधार पर स्टूडेंट्स को विभिन्न एनआईटी, जीएफटीआई और अन्य जेईई मेन भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश मिलेगा.
जेईई मेन जनवरी सेशन की परीक्षा का आयोजन 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को किया गया था. इस बार कुल 8.6 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 1 और 0.46 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 2 की परीक्षा दी थी. इंजीनियरिंग पेपर के लिए कुल 95.79 प्रतिशत छात्रों ने उपस्थित दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-
1.सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2.इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
3.अब आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
4.जेईई मेन का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5.अब रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले लें.