नोएडा में बिजली विभाग अधिकारियों के खिलाफ शुरू हुई जांच, कई अधिकारी हुए निलंबित
Noida Electricity Department: नोएडा (Noida) में बिजली विभाग अधिकारियों (Electricity department Officials) के खिलाफ विभागीय जांच (Investigation) शुरू हो गई। आपको बता दें कि सेक्टर-79 स्थित एक सोसाइटी में बिजली कनेक्शन देने के नाम पर धांधली सामने आई थी। इस मामले में एक्सईएन (XEN), एसडीओ (SDO), जेई (JE), बिलिंग क्लर्क और लेखाकार के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है वहीं जेई को संभल के एसआई कार्यालय से अटैच किया गया है। आपको बता दें कि अब तक एक्सईएन, बिलिंग क्लर्क और अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। सुत्रों से हमें पता चला है कि बिल्डर ने सोसाइटी में स्थाई कनेक्शन होते हुए भी 400 व 250 केवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए थे व बिल्डर द्वारा 50 किलो वॉट के अस्थाई कनेक्शन से करीब 110 फ्लैट्स में बिजली कनेक्शन दिए गए है जिसकी अब जांच तेज़ हो गई है।
आपको बताते चले कि इस पूरे मामले में बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्रवाई में अनदेखी करने का आरोप लगाया गया है साथ ही अधिकारियों के इस धांधली के साठगांठ में संलिप्त होने की आशंका को लेकर यह विभागीय जांच शुरू की गई है। इस पूरे मामले में पश्चिमांचल विद्युत के एमडी द्वारा कार्रवाई जा रही है और अब यह देखना दिलचस्प होगा की इस जांच के अंत तक कितने अधिकारियों पर गाज गिरती है और कुल कितने लोग इस धांधली (Fraud) में संलिप्त पाए जाते हैं