इस तारीख से बदलने जा रहा है मौसम, IMD ने जताई संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत।
Delhi-NCR Weather: देश के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं. भीषण गर्मी और हीटवेव के कहर के बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है. जिससे लोगों को राहत मिलेगी.
https://gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक कई राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 16 और 17 मई को तेज हवाओं के साथ गरज, बारिश और ओले गिरने की संभावना है. उत्तर पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 16 और 17 मई को हल्की बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें :-
इस सोसाइटी में बिल्डर के गुंडो ने रेजिडेंट्स को पीटा। पुलिस ने FIR दर्ज कर जेल भेजे
मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 25, पालम 28.2, लोधी रोड 26.6, रिज 25.1 और आया नगर 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जो बीते कुछ दिनों के मुकाबले 3-4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.
यह भी पढ़ें :-
टीवी की ‘संस्कारी बहू’ का पूल में दिखा गजब का अंदाज, नजरें नहीं हटा पा रहें फैंस