November 22, 2024, 11:09 am

How To Transfer FASTag: Fastag KYC की डेडलाइन है नजदीक, क्या हो सकता है ट्रांसफर…आइए जानें

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday February 20, 2024

How To Transfer FASTag: Fastag KYC की डेडलाइन है नजदीक, क्या हो सकता है ट्रांसफर…आइए जानें

How To Transfer FASTag: Fastag KYC अपडेट को लेकर बड़ी खबर है।Fastag KYC की डेडलाइन करीब है और डेडलाइन तक KYC ना कराने वाले के फास्टैग को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि कई लोग एक से ज्यादा FASTag का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आप अपने FASTag को दूसरी कार के साथ ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे।

क्या है पूरा मामला

Fastag KYC (How To Transfer FASTag)  की अंतिम तिथि नजदीक है। Fastag KYC की डेडलाइन पहले से 29 फरवरी को है। इसके बाद KYC कंप्लीट ना करने वालों के FASTag को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में बहुत से व्हीकल मालिकों के ढेरों सवाल हैं। आज उनमें से एक सवाल का जवाब आपको देने जा रहे हैं। क्या आप Fastag को ट्रांसफर कर सकते हैं? मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ चुका है कि चंद लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास एक व्हीकल के लिए एक से ज्यादा FASTag है। ऐसे में सवाल आता है कि क्या वे अपने Fastag को दूसरी कार या व्हीकल के लिए ट्रांसफर कर सकते हैं?

क्या Fastag को दूसरे व्हीकल पर कर सकते हैं ट्रांसफर?

इस सवाल को लेकर जब हमने चेक किया, तो FASTagOfficial (@fastagofficial) के अकाउंट ने बताया कि Fastag को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। इस अकाउंट के बायो में दावा किया है कि यह National Highway Authority of India के तहत काम करने वाले FASTag का ऑफिशियल अकाउंट है, हालांकि इस पर कोई वेरिफाइड बैज नहीं है। fastagofficial हैंडल ने बताया कि FASTag आपके व्हीकल के साथ लिंक होता है और इसे किसी दूसरे व्हीकल के साथ ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। इस पोस्ट में कमर्शियल व्हीकल और लाइट व्हीकल के लोगों का इस्तेमाल किया है।

यह भी पढ़ें…

Noida Industrial Plot Scheme: औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट खरीदने का सुनहरा अवसर, जल्दी करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published.