Heat Stroke News: फिल्ड वर्क वाले ध्यान दें! गर्मी से जीना हुआ मुहाल, हीट स्ट्रोक के मिले पांच मरीज
Heat Stroke News: गर्मी की मार थमने का नाम नही ले रही है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत फील्ड वर्क करने वाले लोगों को हो रही है। नोएडा में गुरुवार को हीट स्ट्रोक के 5 मरीज मिले हैं। ये सभी फील्ड वर्क करने वाले लोग हैं। बीमारी के लक्षण मिलने के बाद उनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
बतादें, गर्मी (Heat Stroke News) ने अपने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। नोएडा में गुरुवार को हीट स्ट्रोक के पांच मरीज मिले हैं। बीमारी के लक्षण मिलने के बाद उनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है। मरीजों का स्वास्थ्य सामान्य है। स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों की जानकारी शासन को भेज दी है।
फिल्ड वर्क का काम करते थे पांचों मरीज
इन मरीजों में तेज बुखार, चक्कर आना और अन्य लक्षण थे। उनका फील्ड वर्क था। पिछले तीन दिनों से नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। आने वाले दस दिनों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। तेज धूप के साथ ही दोपहर की हवा भी गर्म हो गई है, जिसका स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर ओआरएस, पानी छिड़काव के लिए बोतल समेत कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी है।
यह भी पढ़ें…
Dog Issues: डॉग फीडिंग कराना पड़ा भारी, दबंग लोगों ने मिलकर मां और बेटी को पीटा
दोपहर में बाहर निकलने से बचें
सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि लू से बचाव के लिए सभी आवश्यक दवाएं स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पतालों में उपलब्ध हैं। अपने शरीर को डिहाइड्रेशन की समस्या न होने दें। दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच जितना हो सके कम बाहर निकलें। समय समय पर पानी पीते रहें। बीमारी के लक्षण दिखने पर नजदीकी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर से सलाह लें।