November 15, 2024, 10:01 am

Greater Noida news :- मिल्क लच्छी गांव में फिर जला ट्रांसफार्मर, कब जागेगा UPPCL

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday November 2, 2024

Greater Noida news :- मिल्क लच्छी गांव में फिर जला ट्रांसफार्मर, कब जागेगा UPPCL

Greater Noida news :- ग्रेटर नोएडा के मिल्क लच्छी गांव में फिर से ट्रांसफार्मर जलने की घटना सामने आई है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश और चिंता व्याप्त है। इस घटना ने यूपीपीसीएल (उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बार-बार होने वाली इस समस्या के कारण गांव के लोग बिजली कटौती, जल आपूर्ति की कमी, और सामान्य जीवन पर असर पड़ने की स्थिति में हैं।



क्या है मामला :- 

गांव में बीते कुछ समय से ट्रांसफार्मर जलने की घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन यूपीपीसीएल की ओर से इसका समाधान करने में उदासीनता देखने को मिल रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद अधिकारी गंभीरता से इसे नहीं लेते हैं। उनका कहना है कि कई बार बड़े हादसे की संभावना रहती है, क्योंकि जले हुए ट्रांसफार्मर से निकलने वाली चिंगारी से आस-पास के घरों और जान-माल को खतरा बना रहता है। इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

Noida news :- नोएडा में धमाकेदार दिवाली, आठ सालों का तोड़ा रिकॉर्ड, शोर और प्रदूषण के बीच त्यौहार के बाद AQI सबसे कम

गांव वालों ने स्थानीय प्रशासन और यूपीपीसीएल से मांग की है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को बदला जाए और इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाए। इसके साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर यूपीपीसीएल द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यह समस्या केवल बिजली आपूर्ति की नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा और जीवन की भी है।

इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि यूपीपीसीएल और स्थानीय प्रशासन कब तक इस तरह के हादसों की अनदेखी करेगा और कब तक आम लोगों को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.