Greater Noida news :- रफ्तार ने बरपाया कहर, स्कूल बस की टक्कर से महिला की हालत गंभीर
Greater Noida news :- ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसाइटी के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब गौर सिटी-2 की महागुन मायवुड्स सोसाइटी के पास तेज रफ्तार से आ रही एक स्कूल बस ने महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला को गंभीर चोटें आईं और वह सड़क पर गिर पड़ीं। घटनास्थल पर मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन इस दौरान स्कूल बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।
क्या है मामला :-
इस दुर्घटना के तुरंत बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर घायल महिला को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार महिला को कई जगह पर गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें जल्द ही सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है। परिवारजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं और इस दुखद हादसे से गहरे सदमे में हैं।
तेज थी स्कूल बस की रफ्तार
लोगों ने बताया कि स्कूल बस तेज रफ्तार में थी और सड़क पर गाड़ी चलाने में लापरवाही बरत रही थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, क्योंकि यहां की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क पर गति सीमा को लागू किया जाए और यातायात पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
इस घटना ने एक बार फिर यातायात नियमों और सुरक्षा प्रबंधों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्कूल बस चालकों के लिए यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य है, लेकिन ऐसी घटनाएं बताती हैं कि कहीं न कहीं नियमों का पालन करने में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। कई अभिभावकों ने भी स्कूल प्रशासन से अपील की है कि वे अपने बस चालकों को यातायात नियमों के प्रति अधिक संवेदनशील बनाएं और उनकी नियमित ट्रेनिंग कराएं ताकि बच्चों और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: गौर सिटी-2 की महागुन मायवुड्स सोसाइटी के पास तेज रफ्तार स्कूल बस ने महिला को टक्कर मार किया गंभीर रूप से घायल, स्कूल बस का ड्राइवर मौके से हुआ फरार।
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को पास के एक अस्पताल में कराया भर्ती। @DCPGreaterNoida@noidapolice @Uppolice pic.twitter.com/09ysdcpO4i— Guly News (@gulynews) October 29, 2024
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार बस ड्राइवर की तलाश जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ड्राइवर को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।