November 23, 2024, 1:49 am

Greater Noida News :- नोएडा में लागू किया जाएगा आधुनिक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, योगी सरकार ने की घोषणा

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday October 14, 2024

Greater Noida News :- नोएडा में लागू किया जाएगा आधुनिक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, योगी सरकार ने की घोषणा

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रयासरत योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा में आधुनिक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीएम योगी के विजन अनुसार, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में इंटीग्रेटेड एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईएसटीएमएस) की जल्द स्थापना होगी। इस सिस्टम के लगने के बाद ग्रेटर नोएडा के यातायात प्रबंधन और सुरक्षा के लगाए जाने वाले कैमरे ‘तीसरी आंख’ के रूप में कार्य करेंगे।

357 लोकेशन पर लगेंगे हाई क्वॉलिटी सीसीटीवी सर्विलांस कैमरे

परियोजना के अंतर्गत, 227.60 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। इससे ग्रेटर नोएडा के 357 लोकेशन पर हाई क्वॉलिटी सीसीटीवी सर्विलांस कैमरों की स्थापना की जाएगी। जिससे ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे की निगरानी हो सकेगी। आईएसटीएमएस की स्थापना से ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक मैनेजमेंट को अधिक बेहतर व सुरक्षित बनाने के लिए विभिन्न तकनीकों की इंटीग्रेटेड सिस्टम पर फोकस किया जाएगा। इस परियोजना में एक व्यापक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, वीडियो निगरानी, इमरजेंसी रेस्यांस सिस्टम व सार्वजनिक सूचना प्रणाली विकसित होगी। प्रक्रिया के अंतर्गत, इंटीग्रेटेड कमांड व कंट्रोल सेंटर (आईसीसी) की भी स्थापना होगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा इस सिस्टम को स्थापित और संचालित कराए जाने की व्यवस्था की जा रही है।

लॉ एंड ऑर्डर होगा मजबूत

इंटीग्रेटेड एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईएसटीएमएस) को सेफ सिटी एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (एससीएमसी) नाम से भी जाना जाता है। आईटीएमएस का उद्देश्य लॉ एंड आर्डर एजेंसियों और ट्रैफिक मैनेजमेंट से नागरिकों, संपत्तियों, ट्रैफिक पलो और यातायात भीड़ घटनाओं के बारे में वास्तविक समय और पूर्वानुमानित जानकारी प्रदान करना है। विशेष रूप से महिला, बच्चे और वरिष्ठ नागरिकों के लिए नागरिक सुरक्षा में सुधार लाने के साथ-साथ शहर की सड़कों पर सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर फोकस करना है।

Read more news at :- gulynews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.