October 11, 2024, 7:58 pm

Greater Noida news :- गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए लड़कों ने टेस्ट ड्राइव के बहाने लूटी न्यू ब्रांड वैन्यू कार

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday October 11, 2024

Greater Noida news :- गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए लड़कों ने टेस्ट ड्राइव के बहाने लूटी न्यू ब्रांड वैन्यू कार

Greater Noida news :- उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने कार डीलर के यहां से हुई वेन्यू कार लूट का खुलासा कर दिया है ।पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लूटी हुई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है। यह तीनों ही आरोपी ग्रेटर नोएडा के नामी कॉलेज के स्टूडेंट है।

26 सितंबर को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के लेजिसोनिया मार्केट में स्थित एक कार डीलर के यहां से कुछ युवकों ने कार ट्रायल के बहाने एक गाड़ी को लूट लिया। यह लुटेरे हेलमेट पहन कर आए और गाड़ी का ट्रायल करने लगे। गाड़ी का ट्रायल कर रहे कर्मचारियों को इन लोगों ने धक्का दे दिया और उसके बाद गाड़ी लेकर फरार हो गए। तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले में टीम का गठन किया गया।

100 कैमरों को खंगालने पर मामले का हुआ खुलासा

नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया व सर्विलांस की मदद ली गई और इस दौरान करीब 100 से ज्यादा कैमरे पुलिस द्वारा खंगाले गए। लोकल इंटेलिजेंस, गोपनीय सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आखिरकार इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।इस दौरान श्रय नागर,अनिकेत नागर व दीपांशु भाटी को गिरफ्तार कर लिया। यह तीनों ही आरोपी ग्रेटर नोएडा की नामी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं, इनमें से एक बीटेक एक बीपीटी और एक बीएससी कर रहा था।

अपनी गर्लफ्रैंड को नई कार में घुमाना चाहते थे आरोपी

पूछताछ में पता चला कि इनमें से एक आरोपी को अपनी गर्लफ्रेंड को नई गाड़ी में घूमना था। जिसके लिए इन्हें नई गाड़ी की जरूरत थी, इसके बाद तीनों दोस्तों ने प्लान बनाया और पूरी योजना के तहत इन्होंने वेन्यू गाड़ी को लूट लिया।ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि इस घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से लूटी हुई वेन्यू गाड़ी भी बरामद कर ली गई है ।इस दौरान 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Read more news at :- gulynews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.