November 22, 2024, 4:26 pm

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे बनेंगे फाइव और सेवन स्टार होटल, जाने पूरी खबर

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday July 24, 2024

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे बनेंगे फाइव और सेवन स्टार होटल, जाने पूरी खबर

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से शहर को विकसित करने के लिए गौतम बुद्ध नगर की विकास गति को बढ़ाने के लिए 18 साल बाद होटल की भूखंड योजना लाने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से अगले महीने नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे अलग-अलग सेक्टरों में करीब 12 भूखंडों की योजना आने वाली है। इसमें 3 स्टार, 5 स्टार और 7 स्टार होटल बनाए जाएंगे।

क्या है पूरा मामला

बतादें, ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। इसको लेकर ग्रेटर नोएडा और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास विकास काफी तेजी से होता हुआ नजर आ रहा है। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे 5 और 7 सितारा होटल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से एक खास प्लान तैयार किया गया है।  नोएडा प्राधिकरण की तरफ से शहर को विकसित करने के लिए गौतम बुद्ध नगर की विकास गति को बढ़ाने के लिए 18 साल बाद होटल की भूखंड योजना लाने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से अगले महीने नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे अलग-अलग सेक्टरों में करीब 12 भूखंडों की योजना आने वाली है। इसमें 3 स्टार, 5 स्टार और 7 स्टार होटल बनाए जाएंगे।

होटल के लिए जमीन होगी आवंटित

यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने फोन पर लोकल 18 को बताया कि योजना के लिए ब्रोशर तैयार करना शुरू कर दिए गए। इसमें आवंटन से संबंधित शर्तों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली- एनसीआर के शहरों की आवंटन पॉलिसी का भी अध्ययन किया जा रहा है। क्योंकि, नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे बसे सेक्टर 93 142 समेत अन्य सेक्टर में इस योजना को लाने की तैयारी की जा रही है। इन जगहों पर होटल के लिए तीन से चार हजार वर्ग मीटर की जमीन को चिन्हित किया गया है।

यह भी पढ़ें…

Whats’app Status Update: व्हाट्सएप स्टेट्स दिखेगा और भी ज्यादा अट्रैक्टिव, कंपनी ने जारी किया नया फीचर

जमीन के लिए लगाई जाएगी बोली

डॉ. अरुणवीर सिंह ने आगे बताया कि एक दर्जन से ज्यादा जमीनों पर 3 से 4 स्टार, 5 स्टार और 7 स्टार होटल बनाए जाएंगे। बाकी 3 स्टार के लिए जमीन आवंटित की जाएंगी। प्राधिकरण की तरफ से आवंटित करने के लिए व्यावसायिक संपत्ति के रेट लगाए जाएंगे। संबंधित सेक्टर का व्यवसायिक रेट इस योजना का आवंटन रेट के रूप में रिजर्व प्राइस होता है। आवेदक को जमीन लेने के लिए रिजर्व प्राइस से अधिक कीमत की बोली लगानी होगी। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तरफ से सेक्टर 28 में भी होटल की एक योजना तैयार की जा रही है। इस महीने इसका आवंटन भी शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.