July 27, 2024, 8:39 am

Greater Noida News: इस वजह से 28 बिल्डरों को प्राधिकरण ने दी नोटिस

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday January 3, 2024

Greater Noida News: इस वजह से 28 बिल्डरों को प्राधिकरण ने दी नोटिस

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से सोसाइटी में एसटीपी न होने की की वजह से प्राधिकरण ने 28 बिल्डरों को नोटिस जारी की है। एसटीपी नहोने से एक्टो अशोधित सीवरेज को नाले में बहाने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सख्ती दिखाई है। इन सभी बिल्डरों से जुर्माना भी वसूला जाएगा। 20 दिसंबर को भी 37 सोसाइटियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। सोसाइटियों की ओर से जवाब नहीं आने पर प्राधिकरण लीज डीड की शर्तों का उल्लंघन करने की कार्रवाई शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इन सभी पर मानकों के अनुरूप सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण और संचालन नहीं करने का आरोप है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में शहर की सोसाइटियों में सीवर को शोधित किए बिना ही नाले में डालने पर प्राधिकरण ने 28 और सोसाइटियों को नोटिस जारी किए हैं। 20 दिसंबर को भी 37 सोसाइटियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। सोसाइटियों की ओर से जवाब नहीं आने पर प्राधिकरण लीज डीड की शर्तों का उल्लंघन करने की कार्रवाई शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इन सभी पर मानकों के अनुरूप सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण और संचालन नहीं करने का आरोप है। जल्द ही कुछ और सोसाइटियों पर भी इस तरह की कार्रवाई होनी है।

Advertisement
Advertisement

ग्रेनो में बिल्डर सोसाइटियों से निकलने वाले सीवेज को शोधित करने के बाद ही नाले में डालने की अनुमति है और यह लीज डीड की शर्ताें में शामिल है, मगर ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में 65 ऐसी बिल्डर सोसाइटियां हैं, जहां पर मानकों के विपरीत काम करते हुए सीवेज को नाले में बहाया जा रहा है। 20 दिसंबर को प्राधिकरण ने 37 बिल्डर सोसाइटियों को नोटिस जारी किया था, मगर अब तक सोसाइटियों ने जवाब देना शुरू नहीं किया है। इसको देखते हुए मंगलवार को 28 और सोसाइटियों को नोटिस जारी किया गया, साथ ही एक सप्ताह में जवाब मांगा है। हालांकि अभी कुछ और सोसाइटियों का निरीक्षण किया जा रहा है और उनके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

यह है नियम

ग्रेनो में 20 हजार वर्गमीटर या उससे अधिक क्षेत्र में बने बहुमंजिला भवन परियोजनाओं में बिल्डर की ओर से एसटीपी बनाकर चलाना होता है। कई सोसाइटियों के निवासी प्राधिकरण से लगातार शिकायत कर रहे हैं कि उनके यहां एसटीपी नहीं बने हैं।

इन 28 बिल्डरों को नोटिस

गौड़ सिटी-चार एवेन्यू सेक्टर-चार, ग्रेनो वेस्ट, गौड़ सिटी पांच एवेन्यू सेक्टर-चार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गौड़ सिटी छह एवेन्यू सेक्टर-चार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गौड़ सिटी सात एवेन्यू सेक्टर-चार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गोल्फ होम सेक्टर-चार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, पार्क एवेन्यू-एक सेक्टर-चार, ग्रेनो वेस्ट, गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू सेक्टर-चार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गौड़ सिटी 11 एवेन्यू सेक्टर-16सी, ग्रेनो वेस्ट, गौड़ सिटी 12 एवेन्यू सेक्टर-16सी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गौड़ सिटी 14 एवेन्यू सेक्टर-16सी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गौड़ सिटी 16 एवेन्यू सेक्टर-16सी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, अजनारा ली गार्डन, सेक्टर-16, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गुलशन बेलेना, सेक्टर-16, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, निराला एस्पायर, सेक्टर-16, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, पंचशील ग्रींस टू, सेक्टर-16, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, कासा ग्रीन, सेक्टर-16, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, लासोलरा, सेक्टर-16, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रॉयल कोर्ट, सेक्टर-16, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, विक्ट्री वन, सेक्टर-16, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, केबीनोज ग्रीन, सेक्टर-16, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रतन पर्ल, सेक्टर-16, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सुपरटेक ईको विलेज टू, सेक्टर-16बी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, पंचशील ग्रीन-1, सेक्टर-16बी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, अजनारा होम्स, सेक्टर-16बी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, राधा स्काई गार्डन, सेक्टर-16बी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सुपरटेक ईको विलेज-3,सेक्टर-16बी, ग्रेनो वेस्ट, फ्रेंच अपार्टमेंट, सेक्टर-16बी, ग्रेनो वेस्ट व गौड़ सौंदर्यम, सेक्टर टेकजोन-चार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट आदि शामिल है।

20 दिसंबर को इनको जारी किए गए थे नोटिस

अजय इंटरप्राइज इरोज संपूर्णम सेक्टर दो, निराला प्रोजेक्ट्स निराला ग्रीन सफायर सेक्टर दो, एस इनफ्रासिटी एस सिटी सेक्टर एक, स्टेलर कॉन्सिलेशन स्टेलर जीवन सेक्टर एक, पैरामाउंट होमलैंड पैरामाउंट सेक्टर एक, ट्राइडेंट इन्फ्राहोम ट्राइडेंट एंबेसी सेक्टर एक, राजहंस इफ्राटेक राजहंस रेजीडेंसी सेक्टर एक, अरिहंत इंफ्रा रियलेटर्स अरिहंत आर्डन सेक्टर एक, वैलेंसिया होम्स हवेलिया वेलेंसिया सेक्टर एक, सुपरटेक सुपरटेक इकोविलेज-एक सेक्टर एक, पंचशील बिल्डटेक पंचशील हाइनिश सेक्टर-एक, स्टेलर स्प्रिंग स्टेलर वन सेक्टर एक, अर्थकॉन यूनिवर्सल कासा रॉयल सेक्टर एक, कैपिटल इंफ्राटेक होम्स कैपिटल एथेना सेक्टर एक, स्टारसिटी रियल एस्टेट ऐस डिविनो सेक्टर एक, अल्पाइन इंफ्रा प्रोजेक्ट्स एआईजी रॉयल सेक्टर एक, एम्स गोल्फ टाउन एम्स ग्रीन एवेन्यू सेक्टर-चार, आस्था इंफ्रा सिटी आस्था स्ट्रीट सेक्टर-चार, साया बिल्डकॉन साया जिऑन सेक्टर-चार, देविका गोल्ड होम्स देविका गोल्ड होम्स सेक्टर-एक, गौड़ संस प्रमोटर्स संस्कृति विहार समेत अन्य।

यह भी पढ़ें…

Noida News: 50 लाख के जाली नोट के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

ग्रेनो और ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटियों में एसटीपी बनाने का प्रावधान है। मगर 65 ऐसी सोसाइटियां हैं जिनमें बिना शोधित किए सीवेज को नाले में बहाया जा रहा है। एसीईओ आशुतोष द्विवेदी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.