November 22, 2024, 4:20 am

Greater Noida news :- ग्रेटर नोएडा के A ग्रेड स्कूल से आई चौंकाने वाली खबर….जरूर पढ़ें

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday November 1, 2024

Greater Noida news :- ग्रेटर नोएडा के A ग्रेड स्कूल से आई चौंकाने वाली खबर….जरूर पढ़ें

Greater Noida News :- ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दादरी कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में जय श्रीराम का नारा लगाने पर छात्र की पिटाई कर दी गई। जिसकी शिकायत छात्र के पिता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है।

छात्र के पिता का आरोप है कि स्कूल प्रांगण में जय श्रीराम के नारे लगाने पर पीटी शिक्षक ने बेटे की बुरी तरह पिटाई कर दी। आरोप है कि जब परिजन मामले की शिकायत करने स्कूल प्रबंधन के पास पहुंचे तो उनसे साथ भी अभद्रता की गई साथ ही स्कूल से छात्र का नाम काटने की धमकी दी गई।

Noida news :- अब नहीं अमेरिका जाने की कोई जरूरत, नोएडा में ही बन रही अमेरिकन सिटी

अधिवक्ता दीपक शर्मा का बेटा दादरी के निजी स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र है। दीपक ने जानकारी दी कि 14 अगस्त को स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। उसी समय बेटे की कक्षा में जय श्रीराम के नारे लगाए गए। आरोप है कि पीटी शिक्षक को नारा लगाना नागवार गुजरा। शिक्षक ने कक्षा में आकर नारा लगाने वाले का नाम पूछा। कक्षा के छात्रों ने उसके बेटे का नाम लिया। आरोप है कि शिक्षक ने बेटे को कक्षा से बाहर निकालकर 15 मिनट तक जमकर पीटा। छुट्टी होने चाचा विक्रांत शर्मा स्कूल पहुंचे तो छात्र रो रहा था। कारण पूछने पर उसने घटना की जानकारी दी।

आरोप है कि जब विक्रांत प्रधानाचार्य के पास शिकायत करने पहुंचे तो उनसे अभद्रता कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया। पंद्रह अगस्त को छात्र के पिता, बाबा और चाचा शिकायत करने प्रधानाचार्य के पास पहुंचे। आरोप है कि उनके साथ दोबारा अभद्रता की गई साथ ही स्कूल से बच्चे का नाम काटने की धमकी दी। पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल , पुलिस कमिश्नर, डीआईओएस और स्कूल यूनियन से मामले की शिकायत की है।

स्कूल प्रबंधन ने आरोपों को बताया निराधार

स्कूल प्रबंधन ने आरोपों को निराधार बताया है। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि छात्र के जय श्रीराम के नारे लगाने का विरोध नहीं किया गया। उस दिन की पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हैं। प्रबंधन के मुताबिक छात्र और अभिभावकों ने स्कूल परिसर में अनुशासनहीनता की है। छात्र का नाम नहीं काटा गया है। प्रबंधन का दावा है कि अभिभावक ने स्कूल में बच्चे को पढ़ाने से इन्कार किया है।

Read more news at :- gulynews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.