May 4, 2024, 10:59 am

दिल्ली-NCR के बच्चों के लिए खुशख़बरी।केजरीवाल का बड़ा ऐलान ।

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday March 22, 2022

दिल्ली-NCR के बच्चों के लिए खुशख़बरी।केजरीवाल का बड़ा ऐलान ।

सीएम अरविंद केजरीवाल की दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए बड़ी सौगात लेकर आए हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में सैनिक स्कूल खोलने का ऐलान किया। सैनिक स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा। आपको बता दें। कल 23 मार्च भगत सिंह शहीदी दिवस है। इस अवसर पर केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है।

सैनिक स्कूल का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह पर होगा ।
सैनिक स्कूल में फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जाएगी ।
स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेस प्रिपरेटरी स्कूल होगा ।
14 एकड़ की जमीन पर शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेस प्रिपरेटरी स्कूल बनेगा ।
बच्चों के लिए फीस मुफ्त होगी ।
लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल होंगे ।
सेना, नौसेना, वायुसेना के रिटायर्ड ऑफिसर की फैकल्टी होगी।
रिटायर्ड ऑफिसर बच्चों को ट्रेनिंग देंगे।
दिल्ली का 9वीं और 11वीं क्लास का छात्र एडमिशन ले सकता है।
स्कूल पूरी तरह से मुफ्त होगा। रहने की सुविधा भी होगी।

शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेस प्रिपरेटरी स्कूल देश भक्ति बजट के तहत सरकार की परियोजना का हिस्सा है। शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेस प्रिपरेटरी स्कूल का DBSE स्कूल से संबद्ध होगा। NDA की तैयारी कर रहे छात्र स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें

वहींं पंजाब के सीएम ने भगवंत मान ने भी बड़ी ऐलान किया। भगत शहीदी दिवस पर पंजाब में सरकारी अवकाश का ऐलान किया। 23 मार्च को पंजाब में सरकारी छुट्टी रहेगी। पंजाब विधानसभा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा भी लगाई जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.