Ghaziabad News: मकान किराये पर देने का विज्ञापन करना पड़ा भारी, दारोगा बताकर मालिक से ठगे1लाख
Ghaziabad News: एक मकान मालिक को अपने मकान को किराये पर देने का विज्ञापन करना एक मकान मालिक को भारी पड़ गया। मकान किराये पर देने के लिए साहिबाबाद निवासी एक व्यक्ति ने सोशल साइट का सहारा लेते हुए अपने मकान की जानकारी डाली थी। जानकारी डालने के बाद मकान मालिक के पास फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को दरोगा बताकर एक लाख रुपये की ठगी करली।
जानें पूरा मामला…
Gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक साहिबाबाद निवासी सुरेंद्र कुमार जिनका एक एक मकान राजेंद्र नगर में भी है। राजेंद्र नगर स्थित अपने मकान को किराये पर देने के लिए उन्होने 99एकड़.कॉम पर मकान की जानकारी डाली थी। उसके बाद उनके फोन पर एक शख्स की कॉल आई। उसने बताया कि वह गुजरात के अहमदाबाद से बात कर रहा है। यहां CISF में सब-इंस्पेक्टर की पोस्ट पर तैनात है। उसने कहा कि उसका ट्रांसफर गाजियाबाद में हो चुका है। वह जल्दी गाजियाबाद में ज्वाइन करने जा रहा है। उसे गाजियाबाद में एक घर की आवश्यकता है। फोन करने वाले शख्स ने 17 हजार रुपए किराया और 20 हजार रुपये सिक्योरिटी देने के लिए मकान मालिक सुरेंद्र कुमार से पेटीएम नंबर और आधार कार्ड मांगा। उसके बाद सुरेंद्र कुमार ने अपना पेटीएम नंबर और आधार कार्ड कथित सब-इंस्पेक्टर को दे दिया। मकान मालिक का आरोप है कि जानकारी देने के बाद उसके बैंक अकाउंट से 98,960 रुपये डेबिट होने का मैसेज फोन पर आया। उन्हें एहसास हो गया कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है। इसकी शिकायत उन्होंने गाजियाबाद साइबर क्राइम में की है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।