हाईराइज सोसाइटी के बंद फ्लैट में कैसे लगी आग? बच गए लोग वरना अनहोनी हो जाती
बंद घर जहां किसी का आना नहीं, जाना नहीं, तो भला ऐसे घर में आग कैसे लग सकती है। वो भी ऐसी आग की आस पास के घरों तक पहुंच जाए। नोएडा के बिसरख क्षेत्र के ग्रेनो वेस्ट की पाम ओलंपिया सोसाइटी में 17वीं मंजिल पर आग लग गई। वो भी ऐसे फ्लैट में जो कि बंद था। तो आग कैसे लगी?
दरअसल, जिस फ्लैट में आग लगी वो मोहर नाम के व्यक्ति का है। मोहर जम्मू कश्मीर के रहने वाले है। करीब एक साल से ये फ्लैट बंद पड़ा है। और फ्लैट की चाबी एक सोसायटी मेंटेनेंस के लिए मेंटेनेंस टीम को दी गई है।
कैसे लगी आग
आग लगने की वजह का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। लेकिन आग की लपटे इतनी तेज़ थी कि आस पास के कई फ्लैट तक आग पहुंच गई। लेकिन समय पर आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन मौके पर पुलिस को सूचना दे दी गई। साथ ही, फायर ब्रिगेड को बुल लिया गया। जिस समय रहते आग को बुझा लिया। बता दें, इस हादसे में किसी को नुक़सान नहीं हुआ है। सब सुरक्षित है। लेकिन हादसे की वजह अभी भी साफ नहीं है।
यह भी पढ़ें:– देश के 5 राज्यों में बढ़ा कोरोना का खतरा, स्वास्थ्य सचिव ने किया अलर्ट। आपके राज्य में क्या हैं हालात.. जाने यहां