Fire News: जेप्टो कंपनी के स्टोर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
Fire News: दिल्ली एनसीआर के इलाकों में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एकमूर्ति के पास स्थित जेप्टो कंपनी के स्टोर में अचानक से भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर विभाग को सूचित किया गया। फायर विभाग की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस आगजनी की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है।
क्या है पूरा मामला
बतादें, ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Fire News) में एकमूर्ति के पास स्थित जेप्टो कंपनी के स्टोर में अचानक से आग लग गई। कुछ ही समय में आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। जिसकी वजह से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। जल्द ही फायर विभाग की टीम को सूचना दी गई। फायर विभाग 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में स्टोर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नही है।
फायर विभाग की टीम ने पाया आग पर काबू
बताया जा रहा है की फायर विभाग को सुबह 7 बजे जेप्टो स्टोर में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। स्टोर का शटर बंद था और अंदर धुआं भर गया था, जिससे आग बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दमकल कर्मियों ने सावधानीपूर्वक आग पर काबू पाया।
सीएफओ का बयान
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि शटर बंद होने के कारण स्टोर के अंदर धुआं भर गया था, लेकिन टीम ने पूरी सावधानी के साथ आग को बुझाया। अच्छी बात यह रही कि स्टोर के अंदर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी थी।
यह भी पढ़ें…
Students Fight News: यूनिवर्सिटी बनी जंग का मैदान, आपस में भिड़ी दो स्टूडेंट… जमकर की मारपीट
लाखों का सामान हुआ जलकर खाक
आग के कारण स्टोर में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। कंपनी के कोल्ड स्टोर में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी थी। इस घटना से स्पष्ट होता है कि समय पर सूचना देने और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका।