November 22, 2024, 1:35 pm

Financial City News: ये शहर बनेंगे फाइनेंसियल सिटी, योगी सरकार ने बनाई खास योजना

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday May 3, 2024

Financial City News: ये शहर बनेंगे फाइनेंसियल सिटी, योगी सरकार ने बनाई खास योजना

Financial City News: नोएडा और गाजियाबाद के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। योगी सरकार ने इन दोनो को फाइनेंशियल सिटी के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। इसके लिए, राज्य डोमेन-विशिष्ट शहरों/टाउनशिप जैसे वित्तीय शहरों, मेडी-सिटी, शिक्षा-सिटी, फिल्म सिटी आदि विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ साझेदारी करेगा।

क्या है पूरा मामला

बतादें, उत्तर प्रदेश (Financial City News) सरकार ने राज्य को दक्षिण एशिया में एक आकर्षक निवेश के रूप में स्थापित करने के लिए लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा को ‘वित्तीय शहरों’ के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। इसके लिए, राज्य डोमेन-विशिष्ट शहरों/टाउनशिप जैसे वित्तीय शहरों, मेडी-सिटी, शिक्षा-सिटी, फिल्म सिटी आदि विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ साझेदारी करेगा।

इन शहरों को बनाया जाएगा मेडी-सिटी

योगी सरकार के एक अवधारणा पत्र के अनुसार लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा को वित्तीय शहरों के रूप में विकसित किया जाएगा। गोरखपुर, आगरा, लखनऊ, कानपुर, बरेली और चित्रकूट में मेडी-सिटी और गोरखपुर, गाजियाबाद व लखनऊ में फिल्म सिटी की योजना बनाई गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यूपी में रियल एस्टेट और हाउसिंग क्षेत्र की कुल निवेश क्षमता $25-$30 बिलियन आंकी गई है।

यह भी पढ़ें…

UPI Payment News: सरकारी ऐप से करें UPI पेमेंट, नहीं देनी होगी एक्स्ट्रा फीस

अगले 5 वर्षों में 100 से अधिक नई टाउनशिप विकसित करने का लक्ष्य

सरकार ने प्रमुख शहरों के आसपास उपग्रह तथा जुड़वां शहरों की भी योजना बनाई है और अगले 5 वर्षों में 100 से अधिक नई टाउनशिप विकसित करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर एक राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) भी विकसित किया जाएगा। पहले ही नोएडा में 100 एकड़ के फिनटेक पार्क की योजना बनाई जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.