चुनाव के बाद EPFO खाताधारकों को बड़ा झटका। ब्याद दरें 4 दशक में सबसे कम
चार राज्यों में चुनावी जीत के बाद सरकार ने एक बड़ा झटका आम जनता को दिया है। ये झटका EPFO के तमाम खाताधारकों को लगा है। EPFO ने नई ब्याज दर की घोषणा की है। इस घोषणा से EPFO के करोड़ो खाताधारक निराश हैं।
कितना हुआ बदलाव ?
आपकी कई साल की बचत की गई प्रॉविडेंड फंड यानी PF पर 2021-22 के लिए ब्याज दर 8.5 से घटाकर 8.1% कर दी गई है। परेशानी और चिंता की बात यह है कि यह बीते करीब 40 साल में में सबसे कम ब्याज दर है। EPFO खाताधारकों पर इसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है। EPFO ने 2021-22 के लिए भविष्य निधि जमा पर 8.1% ब्याज दर कम करने का फैसला लिया है।
केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने PF जमा पर 8.10% ब्याज दर के रूप में मंजूरी दी। 1977-78 में EPFO ने ब्याज दर के रूप में 8.0% जमा किए थे। 2018-19 में 8.55%, 2019 में 8.65%, 2017-18 में 8.55%, 2016 में 8.65 % थी ।