November 23, 2024, 10:44 am

Delhi-NCR में इतने दिनों बाद पहुंचेगा मानसून, इतने दिन और लू से मिलेगी राहत

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday June 3, 2022

Delhi-NCR में इतने दिनों बाद पहुंचेगा मानसून, इतने दिन और लू से मिलेगी राहत

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. दक्षिण के राज्य केरल में मानूसन की बारिश शुरू हो चुकी है, तो दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मानसून के लिए अभी 2-3 सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा. इस बीच प्री-मानसून की बारिश ने थोड़ी राहत दी है, लेकिन अब गर्मी का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है.

मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर के आसमान में सुबह से ही आंशिक बादल छाए हैं, दिन में इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. आगामी एक सप्ताह तक लू चलने के आसार बिल्कुल नहीं हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक कल भी आज की तरह मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इस दौरान तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. अभी एक सप्ताह तक तापमान भी लगभग इसी रेंज में रहेगा और लू चलने के भी आसार नहीं हैं.

बुधवार को दिन भर गर्मी रही. तेज धूप के चलते लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा. लेकिन शाम के समय मौसम ने करवट ली.  बादल छाए गए और तेज रफ्तार वाली धूल भरी हवाएं भी चलीं. इससे पहले बुधवार को सुबह से ही तेज धूप खिल गई थी. दिन चढ़ने के साथ धूप भी तेज होती गई.  बुधवार को अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. जबकि, न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 88 से 22 प्रतिशत के बीच रहा.

पढ़ें: बंद कमरे में युवकों के साथ घिनौनी वारदात, प्राइवेट अंगों पर कांच की बोतल से बार-बार किया हमला

दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान सर्वाधिक 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जबकि, नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शाम के समय मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिला. बादल छाए और 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाएं चलीं. इसके चलते गर्मी थोड़ा कम हुई.  दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद समेत एनसीआर के अन्य शहरों में भी गर्मी से हालात खराब रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published.