दिल्ली में हल्की बारिश से कई इलाकों में जलभराव, गोकुलपुरी टायर मार्केट के दुकानदार परेशान
Delhi gokulpuri tire market submerged: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. इससे जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं, कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. इसी में से एक है उत्तर-पूर्वी दिल्ली की गोकुलपुरी टायर मार्केट. यहां पर थोड़ी सी बारिश में ही जगह-जगह पानी भर गए हैं. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि मार्केट के निचाई में होने से पानी एक फुट तक भर गया है. इससे कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ रही है.
दुकानदारों का कहना है कि मार्केट में पानी निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है. इस बारे में स्थानीय विधायक और डीडीए के अधिकारियों को जानकारी दी गई लेकिन इसका अभी तक सामाधान नहीं हुआ है. पानी भर जाने से जहां लोगों की दुकानदारी प्रभावित हो रही है, वहीं बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है.
पढ़ें: देश में कोरोना के 9923 नए मामले सामने आए, इतने मरीजों की मौत
इनका कहना है कि मार्केट के सामने एक पुल बना है और उस पुल का पानी भी मार्केट के अंदर आ जाता है. मार्केट नीची होने के चलते चारों तरफ से इस मार्केट में पानी भर जाता है. इसके निकलने में करीब 3-4 दिन लग जाते हैं. सरकार से अनुरोध है कि वह जल्द से जल्द इस समस्या का सामाधान करे.