Corona Update in Schools: कोरोना की हो रही जड़ें मजबूत, बढ़ रहा स्कूलों में खतरा
Corona Update in Schools: दिल्ली-एनसीआर लगातार कोविड के मामले बढ़ रहे है। खासकर के नोएडा में कोरोना अपना कहर बढ़ता ही जा रहा है। हम ऐसा इसलिए कहा रहे है क्योंकि अभी तक 100 से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके है। जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 332 हो गई है। बच्चों में संक्रमण को फैलते हुए देखते हुए कई स्कूलों ने बंद करने का फैसला किया है। वहीं, स्कूलों केवल ऑनलाइन क्लासेंस चल रही हैं।
हेल्प डेस्क बनाने की मांग
बिगड़ते हालात को देखते हुए, DM ने स्कूलों में कोविड हेल्पडेस्क बनाने की मांग की है। अब तक DPS सेक्टर 30, DPS सेक्टर 132, मयूर स्कूल, स्टेप बाय स्टेप, कोठारी और समरविले स्कूल के बच्चों को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है। बताया जा रहा है कि खैतान पब्लिक स्कूल में सबसे ज्यादा बच्चे संक्रमित हुए हैं।
गुरुग्राम-गाजियाबाद हुए बेहाल
हरियाणा के गुरुग्राम में भी कोरोना की बढ़ती संख्या लोगों को डरा रही है। हाल ही में, गुरुग्राम में कुल 157 नए केस मिले। इन नए मरीजों में स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। गुरुग्राम में अभी तक 17 दिनों में 1500 केस मिले हैं।
वहीं, गाजियाबाद में भी लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। अब तक कोरोना से संक्रमित छात्र-छात्राएं की संख्या 26 पहुंच चुकी है, जिसमें 4 टीचर भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- कोरोना बम का साइड इफेक्ट्स, आपके बच्चे के स्कूल से ऐसे मैसेज आए क्या ?