सीएम योगी का बेटियों के लिए बड़ा फैसला । बेटियों के आस-पास भटकना भी नहीं ।
यूपी में सीएम योगी का 2.0 चल रहा है। बेटियों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार कोई कोताही नहीं बरतना चाहती। बेटियों की सुरक्षा सर्वोपरी है। हर दिन कोई न कोई बेटी मनचलों की छेड़खानी का शिकार होती हैं। हर कॉलेज-स्कूल के बाहर लड़कों का ग्रुप छेड़खानी के लिए खड़ा रहता है।
अब बेटियों को मनचलों से डरने की कोई जरूरत नहीं। सीएम योगी ने बेटियों की सुरक्षा के लिए अहम फैसला लिया है। सीएम योगी ने पुलिस विभाग को रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय करने का आदेश दिया। स्कूल और कॉलेज के बाहर रोमियो स्क्वॉड सक्रिय रहेगा। अब कोई मनचला छेड़खानी करता दिखा तो उसको पकड़ा जाएगा।
यहां क्लिक करें
योगी से मुलाकात का असर। शिवपाल ने ट्विटर पर PM मोदी-CM योगी को किया फॉलो ।
पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति के तहत रोमियो स्क्वॉड एक्टिव हो गया है। DCP नॉर्थ और डॉक्टर एस चिनप्पा ने फोर्स के साथ अभियान चलाया। एंटी रोमियो स्क्वॉड ने IT कॉलेज और करामत कॉलेज की छात्राओं से फीड बैक लिया।
इसे भी पढ़े
नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई। दुकानों में तोड़-फोड़ करने वाले गिरफ्तार।