November 25, 2024, 12:41 am

सफाई का हाल खस्ता, टोल फ्री नंबर का कोई फायदा नहीं

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday April 9, 2022

सफाई का हाल खस्ता, टोल फ्री नंबर का कोई फायदा नहीं

साफ सफाई का मुद्दा हमेशा है चिंताजनक रहा है लेकिन स्वच्छ भारत के आने के बाद से कई जगहों पर सुधार भी हुआ है। ऐसे में यूपी सरकार की तरफ से जारी किया गया टोल फ्री नंबर 18001800101, जो की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए राज्य सरकार के जारी किया है।

लेकिन शिकायत की श्रृंखला को देखते हुए लगता है कि यूपी ने सही मायने में काफी साफ सफाई की जरूरत है। बात दें, ट्विटर के जरिए कई लोगों ने अपने एरिया के साफ सफाई का हाल दिखाए।

जिसमें शुरुआत ग्रेटर नोएडा से होती है। शिकायतकर्ता का कहना है कि ग्रेटर नोएडा में नगर निगम नहीं है इसलिए सारी शक्ति GNIDA के पास है। कई बार सांसद और विधायक के शिकायत करने के बावजूद समस्या को सुधारा नहीं गया। बात दें, Golf Link 1 Greater Noida के लोग पिछले 12 साल से सड़क पर सीवर का पानी के आने से हमेशा परेशान रहते है।

वहीं, एक और शिकायतकर्ता का कहना है कि गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार प्रतीक ग्रैंड सिटी का हाल कुछ अच्छा नहीं है। लोग टूटी सड़कें, जगह-जगह मलवे और कूड़े के ढ़ेर से परेशान है। लेकिन लंबें समय से कोई काम नहीं किया गया।

ये भी पढ़े: गरीबों के मसीहा योगी की बुलडोजर अफसरों को चेतावनी।

https://gulynews.com/a-warning-to-the-bulldozer-officers-of-yogi-the-messiah-of-the-poor/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.