Noida: जोड़ा एक, धोखाधड़ी अनेक, एक और बंटी-बबली गिरफ्तार, मॉल्स में धोखाधड़ी करने वाले गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड गिरफ्तार
नोएडा पुलिस की गिरफ्त में ऐसा जोड़ा आया है जो लोगों को चूना लगाने और धोखा देने में नंबर वन निकला। लेकिन चोर की चोरी आखिर कितने दिन छिप सकती है। थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड बनाकर बड़े-बड़े मॉल्स से धोखाधड़ी करने वाले एक गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है।
बात दें, फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी का नाम ताहिर सैफी है जो गुलावटी, जिला बुलन्दशहर का रहने वाला है। वहीं, उसकी गर्लफ्रेंड माला गर्ग जो की सुपरटेक ईकोविलेज-2, नोएडा एक्सटेंशन की रहने वाली है। दोनों को सेक्टर 32 के लॉजिक्स मॉल में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों के पास से कब्जे में पांच आधार कार्ड, एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, पांच ड्राइविंग लाइसेंस और दो पैन कार्ड बरामद किए गए है।
कैसे करते थे लूट
दोनों आरोपी एक साथ मिलकर क्रोमा सेन्टरों से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड लगाकर घरेलू सामानों पर लोन लेते थे। और फिर फरार हो जाते थे। खास बात ये थी कि, डॉक्युमेंट्स पर पता और जानकारी किसी और की होती थी लेकिन फोटो इनकी। बात दें, अभी तक दोनों कुल 2,54,990 रूपये की धोखाधड़ी के चुके है।