पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, बच्चों संग माता- पिता को मिली राहत
पंजाब सरकार की शुरुआत में ही शिक्षा को लेकर दो बड़े फैसले लिए गए। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य के प्राइवेट स्कूलों को इस सेमेस्टर में फीस नहीं बढ़ाने का आदेश दिया हैं। इतना ही नहीं, बल्कि इस सेमेस्टर होने वाले एडमिशन में भी फीस नहीं बढ़ाया जाएगा। यह आदेश पूरे पंजाब में तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: https://gulynews.com/10-crore-investment-plan-of-yogi-government/
साथ ही, किस खास दुकान के कॉपी-किताबों और ड्रेस को खरीदने से रोक लगाई। ऐसे इसलिए क्योंकि स्कूल के लोग, बच्चों को हमेशा कोई खास दुकान से ही किताबे ड्रेस खरीदने को कहते है। जिससे स्कूल वालों को मुनाफा होता है। इसलिए पंजाब सरकार ने यह फैसला लिया। अब बच्चों के माता-पिता अपनी सहूलियत से किताब-ड्रेस खरीद सकेंगे है।