May 2, 2024, 9:53 am

निपटा लें बैंक के काम। 15 दिन की छुट्टी पर बैंक ।

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday March 23, 2022

‘काल करे जो आज कर आज करे सो अब’, ये कहावत इस ख़बर पर बिल्कुल फिट हो रही है। आपके बैंक के काम जो भी पैंडिंग पड़े हैं उन्हें जल्द से जल्द कर लें। कल पर न छोड़े। कल पर छोड़ोगे तो आप 15 दिन के लिए अटक जाएंगे।

अगले महीने 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होगा। अप्रैल में बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे। इसलिए बैंक के काम के लिए अप्रैल का इंतजार न करें। बैंक के सारे काम मार्च में ही निपटा लें। बैंक के काम में दी आपकी परेशानी की वजह बन सकता है।

अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

RBI ने अप्रैल के लिए बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में बैंकों की 15 दिन की छुट्टी है। अप्रैल में त्योहारों के चलते बैंक बंद रहेंगे। अप्रैल में गुड़ी पड़वा, अंबेडकर जयंती, बैसाखी है।

अप्रैल में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

1 अप्रैल शुक्रवार को बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग होती है। करीब सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे।

2 अप्रैल शनिवार को गुड़ी पड़वा की छुट्टी होगी। उगाडी फेस्टिवल, तेलुगू नववर्ष है। 2 अप्रैल को बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू,

मुंबई,नागपुर,पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

3 मार्च को रविवार साप्ताहिक छुट्टी है।

4 अप्रैल सोमवार को सरहुल, रांची में बैंक बंद रहेंगे ।

5 अप्रैल मंगलवार को बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन है। हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।

9 अप्रैल शनिवार को छुट्टी रहेगी। महीने के दूसरे शनिवार को बैंक का अवकाश होता है।

10 अप्रैल रविवार को साप्ताहिक अवकाश।

14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, वैशाखी, तमिल नववर्ष, चैरोबा, बिजू फेस्टिवल है। शिलॉन्ग और शिमला को छोड़कर अन्य राज्यों के बैंक बंद रहेंगे।

15 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइ-डे की छुट्टी, बंगाली नववर्ष, हिमाचल दिवस भी है। जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर अन्य राज्यों के बैंक बंद रहेंगे ।

16 अप्रैल शनिवार को बोहाग बिहू, गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।

17 अप्रैल रविवार का साप्ताहिक अवकाश।

21 अप्रैल गुरुवार को गड़ियापूजा, अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।

23 अप्रैल शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। महीने की चौथे शनिवार की छुट्टी।

14 अप्रैल रविवार को साप्ताहिक छुट्टी।

29 अप्रैल शुक्रवार को शब-ई-कद्र, जुमात-उल-विदा की छुट्टी। जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.