इस बिल्डर का दफ्तर सील, 9 करोड़ के बकाए के बाद कार्रवाई । कहीं आपने भी तो फ्लैट नहीं बुक करवाया ?
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR ) के बिल्डर गायत्री हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड (Gayatri Hospitality Pvt Ltd) बिल्डर के ऑफिस को गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। ग्रेटर नोएडा में बिल्डर के खिलाफ यह कार्रवाई यूरी रेरा (UP RERA) के अनुशंसा के बाद हुई है। यूपी रेरा ने गायत्री हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड बिल्डर को 9 करोड़ रुपये का रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी ) जारी की थी। लेकिन बिल्डर ने RC का पैसा जमा नहीं कराया। जिसके कारण जिला प्रशासन ने कार्रवाई की।
बता दें कि गायत्री हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड को गौतमबुद्ध जिला प्रशासन ने कई बार नोटिस जारी किया था। लेकिन बिल्डर हर बार इस नोटिस की अनदेखी कर रहा था जिसके बाद यह कार्रवाई इस बिल्डर के खिलाफ की गई। हालांकि कार्रवाई के बाद गायत्री हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड बिल्डर ने एक चेक प्रशासन को सौंपे हैं लेकिन यह तय रमक से कम का चेक है।