September 20, 2024, 3:50 am

एक और महंगाई की मार। यूपी में बिजली की दरों में बढ़ोतरी होगी!

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday April 4, 2022

एक और महंगाई की मार। यूपी में बिजली की दरों में बढ़ोतरी होगी!

चुनाव के बाद महंगाई आसमान छू रही है। हर दिन कुछ न कुछ महंगा हो रहा है। आम जनता को हर रोज कोई न कोई महंगाई का झटका लग रहा है। सिलेंडर, पेट्रोल, सीएनजी गैस लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। आम जनता के लिए कोई राहत वाली ख़बर नहीं।

उत्तराखंड में नई सरकार बनते ही बिजली महंगी हुई। अब यूपी में बिजले दरें बढ़ने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
सिंचाई को छोड़कर घरेलू समेत सभी श्रेणियों की बिजली दरों में बढ़ोतरी होगी।

आपको बता दें वित्तीय घाटे की भरपाई के लिए नियामक आयोग ने सभी डिस्कॉम से नई दरें लागू करने के लिए टैरिफ प्लान मांगा है। 10 दिन के अंदर सभी को टैरिफ प्लान नियामक आयोग के सामने पेश करना होगा। नियामक आयोग बिजली कंपनियों से सहमत होता है तो बढ़ी हुई बिजली दरें जून से लागू करने पर विचार किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

योगी का खौफ। आरोपी खुद कह रहे..’हम लुटेरे हैं..हमें जेल भेज दो..पुलिस एनकाउंटर कर देगी’

अबकी बार प्रदेशवासियों को बिजली आपूर्ति के लिए 65 हजार करोड़ रुपए से करीब 1.20 लाख मिलियन यूनिट बिजली खरीदी जानी है। उपभोक्ता परिषद इसका पुरजोर विरोध कर रहा है। उपभोक्ता परिषद ने दावा किया है कि पहले से ही उपभोक्ताओं का पैसा बिजली कंपनियों पर बकाया है। पहले उस पैसे एडजस्ट कर बिजली दरें कम की जाएं। जब वक्ताओं से पैसा कम लिया जाए तब नया टैरिफ प्लान लागू हो।

बिजली कंपनी के लिए बिजली की दरें बढ़ा पाना आसान नहीं होगा। अपभोक्ताओं का पैसा बिजली कंपनियों पर बकाया है। जब तक उसका एडजस्टमेंट नहीं किया जाता तब तक नए टैरिफ लागू नहीं किया जा सकता।

 

यहां क्लिक करें

अगर मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं तो सावधान रहें! लुटेरे आपके ताक में बैठे हैं, कहीं लूट ना ले !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.