November 22, 2024, 11:32 am

Krishna Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर यहां होगा खास प्रोग्राम, आप भी हो सकते हैं शामिल

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday August 8, 2022

Krishna Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर यहां होगा खास प्रोग्राम, आप भी हो सकते हैं शामिल

Krishna Janmashtami 2022 : भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारी पूरे देशभर में जारी है। अब से करीब 10 दिन बाद 18 अगस्त को इस बार यह खास त्योहार पूरे धूमधाम से मनाई जाएगी। इस खास त्योहार को और स्पेशल बनाने के लिए इस बार नोएडा में जोरदार तैयारी की गई है।

कहां होगा प्रोग्राम ?

गौतमबुद्धनगर के नोएडा स्थित सेक्टर 120 के आरजी रेजिडेंसी में इस बार यह खास त्योहार और जोर-शोर से मनाने की तैयारी की जा रही है। नोएडा के ही रुद्रा इवेंट्स इस बार यह त्योहार (Krishna Janmashtami 2022) आरजी रेजिडेंसी के कात्यायनी माता मंदिर में वहां के रेजिडेंट्स के साथ मनाएगी। इसके लिए रूद्रा इवेंट्स अभी से तैयारियों में जुट गई है।

यह भी पढ़ें:-

नोएडा के पूर्वांचल सिल्वर सिटी में मेगा प्रोग्राम, जमकर नाचीं महिलाएं.. बच्चों ने भी मचाया धमाल

क्या होगा खास? 

इस त्योहार के लिए जो प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया जा रहा है उसमें

  • प्रोफेशनल आर्टिस्ट का डांस पर्फार्मेंस
  • दही हांडी प्रतियोगिता
  • लाइव डीजे
  • शॉपिंग स्टॉल्स
  • फूड स्टाल्स

खास रहने वाले हैं।  19 अगस्त को शाम 4 बजे के बाद यह खास कार्यक्रम आरजी रेजिडेंसी में मनाया जाएगा

यह भी पढ़ें:-

ग्रैंड अजनारा सोसाइटी में मेगा प्रोग्राम, Live म्यूजिक के साथ मस्ती और धमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published.