Delhi: मेट्रो पर सफर करने वालों के लिये खुशखबरी, इन सात स्टेशन से जुड़ेगी मेट्रो लाइन
Delhi Metro : मेट्रो (Metro) में सफर करने वालों के लिए केजरीवाल सरकार एक बड़ी सौगात देने जा रही है। जिससे आपका सफर और भी आसान हो जाएगा. इस सौगात का सबसे बड़ा फायदा उन पैसेंजर्स को होगा जो आमतौर पर मेट्रो से ही यात्रा करते हैं। अब इससे उन्हें आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
यह भी पढें:-
केजरीवाल सरकार की सौगत
दिल्ली-एनसीआर में आने-जाने के लिए हम आम तौर पर मेट्रो (Delhi Metro)का सहारा लेते हैं। अब इन लोगों की मदद के लिए दिल्ली सरकार नई दिल्ली मेट्रो new delhi metrostation se शुरू होने वाली एयरपोर्ट (Airport) एक्सप्रेसलाइन कॉरिडोर, शिवाजी स्टेडियम, डीयू, दिल्ली एरोसिटी, आईजीआई एयरपोर्ट (टर्मिनल -3), और द्वारका सेकंड -21 इन सात मेट्रो स्टेशनों को कनेक्ट करने जा रही है.