नोएडा अथॉरिटी की बड़ी प्लानिंग, इन सेक्टरों में दुकान और कैफेटेरिया खोलेगी। आप भी ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
Noida Authority E-Auction : नोएडा (Noida) में आम आदमी की तमाम सुविधाओं को मुहैया कराने के साथ-साथ अब अथॉरिटी एक और और बड़ी योजना लेकर आई है। इस नए योजना के तहत जहां एक ओर नोएडा के अट्टा मार्केट समेत अलग-अलग इलाकों में दुकानें और कैफेटेरिया तैयार किया जा रहा है।
https://gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत 98 दुकानें और दो कैफेटएरिया खरीदने का मौका है। इन दुकानों और कैफेटेरिया एरिया खरीदने के लिए नीलामी (Noida Authority E Auction) कराई जाएगी यानी ई ऑक्शन (E-Bidding) होगा। खास बात यह है कि योजना से जुड़ी सभी जानकारी अथॉरिटी ने अपनी बेवसाइट पर जारी कर दी है। थ ही नोएडा अथॉरिटी सेक्टर-18, अट्टा बाजार में भी किराए पर कियोस्क (Kiosk) के लिए आवेदन लेकर आवंटन कर रही है।
कहां -कहां दुकानें ?
नोएडा के 10 अलग-अलग सेक्टरों में नोएडा अथॉरिटी स्पेशल स्कीम (Noida Authority E Auction) को लेकर आई है। इन 10 सेक्टरों में 98 दुकान और 2 कैफेटेरिया का आवंटन किया जाएगा। अब आपको बताते हैं कि किन-किन सेक्टरों में इन दुकानों और कैफेटेरिया का आवंटन होगा।
इन सेक्टरों में दुकानें
सेक्टर-6
सेक्टर 15ए
सेक्टर 23
सेक्टर 34
सेक्टर 47
सेक्टर 53
सेक्टर 55
सेक्टर 61
सेक्टर 117
और फेज-2 में किया जाएगा। इन सेक्टरों में ग्राउंड फ्लोर या फिर उसके पहली मंजिल पर इन दुकानों को आवंटित किया जाएगा।
आप कैसे खरीद सकते हैं दुकान ?
योजना में शामिल होने के लिए 28 अगस्त तक आनलाइन आवेदन करना होगा।
नोएडा अथॉरिटी की वेबसाइट पर इससे संबंधित डिटेल्स मौजूद हैं
आवेदन की प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू हो चुकी है
सभी दुकानों का आवंटन ई-बोली से होगा
रिजर्व प्राइस के ऊपर जो भी सबसे ज्यादा बड़ी बोली लगाएगा उसी को दुकान का आवंटन किया जाएगा
साफ है कि इस तरह की योजनाओं के जरिए नोएडा में अथॉरिटी कमर्शियल एक्टिविटी को बढ़ाने में जुटी है । इससे अथॉरिटी को जहां मोटी कमाई होगी वहीं नोएडा के लोगों को भी फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-