इस ड्रोन से मारा गया आतंकी अल जवाहिरी, खासियत जानें
Al Zawahri Killed: आतंक का सबसे बड़ा नाम बन चुका मोस्ट वांटेड आतंकी अल जवाहिरी मारा गया। अमेरिका ने ड्रोन अटैक (Reaper Drone) कर इंसानियत के सबसे बड़े दुश्मन को ढेर कर दिया।
https://gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले में CIA ने अमेरिका (USA) के सबसे घातक MQ-9 रीपर ड्रोन (Reaper Drone) का इस्तेमाल किया है। जानकारी के मुताबिक टीम ने ड्रोन के जरिए खतरनाक मिसाइल R9X हेलफायर को उस घर पर दागी जिसमें अल जवाहिरी (Al Zawahri) ने पनाह ले रखी थी। ये वही ड्रोन है जिसका इस्तेमाल अमेरिका ने 2019 में इराक मिलिट्री जनरल कासिम सुलेमानी को खत्म करने के लिए किया था।
रीपर ड्रोन की खासियत
रीपर ड्रोन हंटर किलर UAV है
मध्यम ऊंचाई तक उड़ान भरने वाला ताकतवर ड्रोन है
इस ड्रोन की खास बात यह है कि यह हवा में लंबे समय तक उड़ान भरने की क्षमता रखता है
50 हजार फीट की ऊंचाई पर आसानी से उड़ान भर सकता है
दुश्मन पर निगरानी के लिए स्पेशल डिजाइन किया गया है
स्टेल्थ तकनीक से बना है, जिससे यह किसी रडार की पकड़ में नहीं आता
रीपर ड्रोन को जानिए
लंबाई – 11 मीटर
विंगस्पैन – 20 मीटर
ऊंचाई – 3.81 मीटर
वजन – 2223 किग्रा.
स्पीड – 1200 मील/घंटा
लंबे समय से अमेरिका इस तरह के ड्रोन का इस्तेमाल अपने दुश्मनों को ढेर करने के लिए कर रहा है। अब एक बार फिर से तकनीक का इस्तेमाल कर अमेरिका ने बता दिया है कि उसकी तकनीक के आगे दुनिया का बड़ा से बड़ा आतंकी भी बौना है।