November 23, 2024, 3:41 am

चिपचिपाहट भरी गर्मी से दिल्लीवासी परेशान, आज हल्की राहत की उम्मीद

Written By: गली न्यूज

Published On: Sunday July 10, 2022

चिपचिपाहट भरी गर्मी से दिल्लीवासी परेशान, आज हल्की राहत की उम्मीद

Weather in Delhi -NCR: मानसून की दस्तक के बाद भी दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिली है. दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. हालांकि मानसून की दस्तक के बाद दिल्ली के तापमान में गिरावट जरूर हुई है, लेकिन बारिश न होने के चलते उमस भरी गर्मी के हालात बने हुए हैं.

मौसम विभाग ने आज रविवार के दिन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है, साथ ही कुछ इलाकों में बारिश का अनुमान भी जताया गया है.

पढ़ें: फिर थाने पहुंचा इको विलेज 2 में कुत्ते के काटने का मामला। डॉग फीडर्स के खिलाफ निवासियों ने दी शिकायत।

मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के इलाके में 27.5, पालम 28.3, लोधी रोड 27.2, रिज 24.5 और आया नगर में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36-37डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.