मेंटनेंस-सिक्योरिटी एजेंसी बना लूट का अड्डा ? हाइड पार्क सोसाइटी में AOA अध्यक्ष की चिट्ठी से गरमाई राजनीति।
गौतमबुद्ध नगर के नोएडा स्थित सेक्टर- 78 (Sector-78, Noida) के हाइड पार्क (Hyde Park) सोसाइटी में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। AOA के कुछ सदस्यों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद एक और मुद्दा अब गरमा गया है। सोसाइटी में फैसिलिटी और मेंटेनेंस देख रही लॉयन इंडिया लिमिटेड एजेंसी पर सवाल खड़े हो गए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हाइड पार्क सोसाइटी AOA अध्यक्ष अश्विनी त्रिपाठी ने खुद ही एक चिट्ठी लिखकर मेंटेनेंस एजेंसी और उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
https://gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक हाइड पार्क सोसाइटी AOA अध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी ने लॉयन इंडिया लिमिटेड मेंटेनेंस एजेंसी को एक चिट्ठी लिखी है इस चिट्ठी में मेंटेनेंस एजेंसी से कई तरह के सवाल पूछे गए हैं।
इस चिट्ठी के सब्जेक्ट लाइन में ही लॉयन इंडिया लिमिटेड को खटघरे में खड़ा करते हुए, फैसिलिटी एजेंसी के असहयोग और हाइड पार्क सोसाइटी की फैसिलिटी सुरक्षा और अकाउंट की सेवाओं को बाधित कर निवासियों के हित के विरुद्ध काम करने और अनुबंध के विरुद्ध काम करने के शिकायत के बारे में लिखा गया है। चिट्ठी में लॉ इन इंडिया लिमिटेड एजेंसी से 5 सवाल भी पूछे गए हैं साथ ही साथ यह कहा गया है कि इन सवालों का अति शीघ्र उत्तर और सहयोग एजेंसी से अपेक्षित है।
इस चिट्ठी के सामने आने के बाद से सोसाइटी में रहने वाले लोग एक तरफ जहां मेंटेनेंस और सिक्योरिटी एजेंसी पर सवाल उठा रहे हैं वहीं एओए सदस्यों की कार्यप्रणाली पर भी क्योश्चन मार्क लगा रहे हैं।
हाइड पार्क सोसायटी के H टॉवर में रहने वाले अजय पांडे ने https://gulynews.com से बात करते हुए आरोप लगाया कि लंबे समय से फैसिलिटी मेंटेनेंस और सिक्योरिटी के नाम पर AOA सदस्य लूटपाट करने में जुटे हैं। बड़े पैमाने पर सोसायटी के लोगों के हितों के साथ समझौता किया जा रहा है। अजय पांडे का आरोप है कि कागज पर ज्यादा सिक्योिरिटी गार्ड्स दिखाए जाते हैं जबकि हकीकत में कम गार्ड्स जमीन पर काम करते हुए नजर आते हैं। अजय पांडे का कहना है कि लंबे समय से निवासीगन एओए से सिक्योरिटी और मेंटेनेंस एजेंसीज का अकाउंट शेयर यानी बहीखाता शेयर करने के लिए कह रही है लेकिन अब तक इस बारे में कोई पहल नहीं की गई है अब जब ओए के कई सदस्य भ्रष्टाचार में लिप्त नजर आए हैं तब एओए अध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी की नींद खुली है और वह इस दिशा में पहल करते नजर आ रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस मेंटेनेंस और सिक्योरिटी एजेंसी को एओए ने रातोंरात बिना किसी बिडिंग के रातोंरात अप्यांट किया गया था। लेकिन अब यही एजेंसी उनके गले की फांस बन गई है।
https://gulynews.com ने इस बारे में हाइड पार्क aoa अध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन किसी कारण से यह संपर्क स्थापित नहीं हो सका। बता दें कि कुछ समय पहले ही हाइड पार्क सोसाइटी से 4 aoa सदस्यों को निलंबित किया गया था साथ ही उन पर आजीवन प्रतिबंध भी लगाए गए थे।