मई 2022 में बढ़ी पैसेंजर वाहनों की मांग, SIAM ने जारी किए आंकड़े
मई, 2022 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 12,53,187 यूनिट्स की थी जो कि पिछले साल इसी दौरान महज 3,54,824 यूनिट्स थी. वहीं, तीन पहिया वाहन सेगमेंट की बिक्री में भी जबरदस्त उछाल देखा गया. पिछले महीने कुल तिपहिया वाहनों की संख्या 28,542 यूनिट्स रही, जो मई, 2021 में महज 1,262 यूनिट्स थी. दूसरी तरफ, मई 2022 में यात्री तिपहिया, दोपहिया और क्वाड्रिसाइकिल वाहनों का कुल उत्पादन 19,65,541 यूनिट का था, जो एक साल पहले 8,08,755 यूनिट्स थी. यहां ध्यान देने वाली बात है कि पिछले साल मई महीने में कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में दस्तक दिया था, जिसकी वजह से ऑटो बाजार में गिरावट देखी गई थी.
पढ़ें: ये हैं 20 हजार से कम कीमत के बेस्ट 5G स्मार्टफोन, देखें लिस्ट
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, “मई, 2022 में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री सुस्त बनी हुई है, क्योंकि वे 9 साल में हुई बिक्री और 14 साल पहले हु बिक्री की तुलना में कम है. इसी तरह, यात्री वाहन सेगमेंट की बिक्री अब भी 2018 के स्तर से नीचे है. उन्होंने आगे कहा कि हाल के सरकारी हस्तक्षेप से कारों की डिलीवरी को सही समय में करने में मदद मिलेगी, लेकिन आरबीआई द्वारा रेपो-दरों में की गई बढ़ोतरी और थर्ड पार्टी बीमा दरों में हुई वृद्धि ग्राहकों के लिए अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकती है, जिससे अंत में मांग प्रभावित हो सकती है.