किराया देने के नाम पर ठग ने महिला के खाते से निकाले 30 हजार, जांच में पुलिस
Thug withdraw 30 thousand from women account in the name of paying rent: नोएडा के सेक्टर-22 में रहने वाली एक महिला के खाते से साइबर ठग ने 30 हजार रुपए निकाल लिए. महिला मूल रूप से पंजाब की रहने वाली है. जानकारी के मुताबिक, ठग ने महिला को फोन करके किराए देने के बहाने महिला को अपने झांसे में लिया. पूरा मामला थाना सेक्टर-24 है. पुलिस ने महिला कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि सेक्टर-22 में रहने वाली एक महिला के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 30 हजार रुपए निकाल लिए है. सिमरन कौर का पंजाब में मकान है. उन्होंने वहां पर मकान किराए पर दे रखा है. एक व्यक्ति ने उन्हें फोन करके कहा कि वह उनका किराएदार बोल रहा है. वह ऑनलाइन किराया भेजना चाह रहा है.
पढ़ें: UP RERA ने इस सोसाइटी का किया निरीक्षण, बिल्डर पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला से ऑनलाइन पेमेंट के जरिए किराया देने की बात कही. ठग ने महिला से एक ऐप डाउनलैड करवाया और उनके बैंक की डिटेल लेकर खाते से 30 हजार रुपए निकाल लिए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.