हाइड पार्क सोसाइटी के एओए अध्यक्ष ने पदाधिकारियों पर लगाए आर्थिक गड़बड़ी का आरोप
Hyde Park Society: नोएडा के सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (Apartment Owners Association) के अध्यक्ष अश्विनी त्रिपाठी ने शुक्रवार को वीडियो जारी कर बताया कि एओए के कुछ पदाधिकारी 2.78 लाख रुपये के गबन में शामिल हैं. पकड़े जाने पर उन्होंने यही रकम सोसाइटी के खाते में जमा करवा दी, ताकि मामला रफा-दफा हो सके.
वहीं, सोसाइटी वासियों ने बताया कि कुछ महीने पहले भी बिजली बिल का फर्जावाड़ा सामने आया था. एओए अध्यक्ष ने कुछ लोगों पर गलत दबाव बनाने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि हमारी पहली सोसाइटी है, जहां एक करोड़ रुपये हमने बचाएं लेकिन कुछ लोग इसे गलत तरीके से खर्च करना चाहते है.
पढ़ें: दिल्ली में नौ साल की बच्ची से रेप, 46 साल का आरोपी गिरफ्तार
सोसाइटी निवासी अजय का कहना है कि अब मामले को डीएम के सामने रखेंगे, ताकि इन सभी पर कानूनी कार्रवाई हो सके. बोर्ड की कार्यप्रणाली संदेहजनक रही है. गलत तरीके से चुनाव की शिकायत मामले में डिप्टी रजिस्ट्रार ने एसडीएम को जांच के आदेश दिए है.