November 22, 2024, 8:10 pm

गाजियाबाद: ट्रांसपोर्ट कंपनी में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday June 3, 2022

गाजियाबाद: ट्रांसपोर्ट कंपनी में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची

Fire in transport company in Ghaziabad: गाजियाबाद में एक बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में भयंकर आग लग गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुटी गई.  घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. आग काफी भयंकर है, जिसकी वजह से पूरे इलाके में धुआं फैल गया है. आग सुबह तड़के लगी है. बताया यह भी जा रहा है कि गोदाम में खड़े हुए कुछ वाहन भी जल गए हैं.

आग साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शहीद नगर इलाके में लगी है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है, लेकिन जिस समय आग लगी उस समय कुछ लोग गोदाम में मौजूद थे, जो बाहर की तरफ भागे. गोदाम में रखा हुआ लाखों रुपये का सामान भी जल गया है.

पढ़ें: 2022 में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूटे, मौसम बदलने से इतने लोगों को अभी भी खतरा…

स्थानीय पुलिस फायर ब्रिगेड की मदद कर रही है. चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि मामले घटना की जांच की जाएगी. आग लगने के कारण क्या थे और कंपनी के इस गोदाम में आग बुझाने के इंतजाम पूरे थे या नहीं थे. इस विषय पर जांच की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.