कल लॉन्च होगी Hyundai की ये सस्ती SUV, जानिए क्या है नए फीचर्स
SUV from Hyundai will be launched 2 june: हुंडई (Hyundai) भारत में 2022 वेन्यू फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च (2022 Venue facelift SUV) करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कोरियाई कार निर्माता ने पुष्टि की है कि वह 16 जून को नई वेन्यू सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करेगी. वेन्यू फेसलिफ्ट एसयूवी को 2018 में पहली बार बड़े पैमाने पर अपग्रेड किया गया था. अब इसमें एक बार फिर कई बड़े बाहरी डिजाइन और इंटीरियर अपडेट के साथ आएगी.
2022 Venue facelift SUV मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट मॉडल (Maruti Suzuki Vitara Brezza Facelift Models) को टक्कर देगी, जिसे इस महीने के अंत में टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300, किआ सॉनेट और अन्य जैसे अन्य कॉम्पिटिटरके साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट एसयूवी डिजाइन में बदलाव के साथ आएगी, जो फेसलिफ्ट क्रेटा और टक्सन के साथ तालमेल बिठाएगी. फ्रंट ग्रिल में अब हुंडई की पैरामीट्रिक डिजाइन लैंग्वेज होगी, जो इसके नई जनरेशन के मॉडल में ग्लोबल स्तर पर देखी जाती है. एलईडी हेडलाइट यूनिट को पैरामीट्रिक डिजाइन लैंग्वेज में भी इंटीग्रेट किया जाएगा. पीछे की तरफ वेन्यू एसयूवी में एलईडी टेललाइट्स का नया सेट और नया बंपर मिलेगा. इसके अलावा इसमें नए अलॉय व्हील्स सेट देखने को मिलेंगे.
नई वेन्यू के इंटीरियर में भी काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. नई जनरेशन वेन्यू में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर समेत अन्य फीचर्स दिए जाने की संभावना है. केबिन की अपहोल्स्ट्री और कलर थीम में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
पढ़ें: भारत में जल्द होगी नई Maruti Alto लॉन्च, इंजन और फीचर्स होंगे दमदार
हुंडई नई वेन्यू फेसलिफ्ट को दो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी. इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट शामिल हो सकती है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ी होगी. एक और 1.0-लीटर टर्बो GDI यूनिट हो सकती है जो 118 bhp और 172 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगी. इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ उतारा जाएगा.
Hyundai नई वेन्यू में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड CRDI डीजल इंजन भी दे सकती है. जो 92 bhp और 240 Nm का टार्क जनरेट कर सकता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़े जाने की संभावना है. हाल ही में, Hyundai Venue तीन साल पहले लॉन्च होने के बाद से तीन लाख बिक्री मील का पत्थर हासिल किया है.