साहस और एकता का दिखा दम, पकड़ा गया तेंदुआ
Haryana: तेंदुआ और इंसान की लड़ाई कितनी ख़तरनाक हो सकती है ये सोचते हुए भी किसी का मन डर जाए। लेकिन ऐसा मामला हाल ही में हरियाणा के पानीपत जिले के बहरामपुर गांव आ गया। दरअसल, रात के अंधेरे में एक तेंदुआ गांव में घुस आया। जब गांव वालों को तेंदुआ दिखा तो, वहां दहशत का माहौल फैल गया।
पुलिस और वन विभाग ने लगी पूरी जाना
पुलिस और वन विभाग की टीम को मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू के दौरान तेंदुए ने एसएचओ समते 3 लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में सनौली थाना SHO जगजीत सिंह, वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, डॉक्टर अशोका खासा गंभीर रूप से घायल हो गए।
एकता में बल है, उदाहरण
तेंदुए को पकड़ते समय 3 लोग घायल हो गए लेकिन इसके बाद भी टीम ने हिम्मत नहीं हारी। टीम ने साहस दिखाते हुए ट्रेंकुलाइजर का ठीक निशाना लगाया। जिससे बाद वह चंद मिनटों में ही बेहोश हो गया और उसे काबू कर लिया गया।
कैसे मिली जानकारी
बता दें कि बहरामपुर गांव के एक किसान ने चारा काटते वक्त तेंदुए को घूमते देखा और भागकर गांव में आकर सूचना दी। इसके बाद बापौली थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग पहुंच गए।
यह भी पढ़ें : Delhi Firing: दिल्ली के सुभाष नगर में दहशत का माहौल, 2 भाईयों पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग