दिल्ली में कोरोना का बढ़ता असर, बढ़ रहा संक्रमण दर, रहें सावधान
Corona Updates: कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए 1011 मामले मिले हैं। वहीं, संक्रमण में भी छह फीसदी का उछाल आया है। जिसके बाद अब संक्रमण दर 6.42 फीसदी पर पहुंच गई है। इससे पहले 30 जनवरी को 6.4 फीसदी संक्रमण दर थी। नए मामलों के साथ एक मरीज ने कोरोना से दम तोड़ा है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते एक दिन में टोटल 15,642 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। वहीं, 817 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। होम आइसोलेशन में 3067, अस्पतालों में 121, आईसीयू में 32, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 30 व वेंटिलेटर पर चार मरीज भर्ती हैं।
अब तक का हाल
सक्रिय मरीजों की संख्या 4168 है, जबकि 670 कंटेनमेंट जोन हैं। रविवार की बात करें तो 1,083 मामलों के साथ 4.48 फीसदी संक्रमण दर दर्ज की गया। वहीं, शनिवार को 1,094 नए मामले मिले थे, जो 10 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा थे। तो शुक्रवार को संक्रमण दर 4.64 फीसदी और दो मौत के साथ 1,042 मामले दर्ज किए थे। वहीं, गुरुवार को 4.71 फीसदी संक्रमण दर और एक मौत के साथ 965 नए मामले मिले थे।
नोएडा में बढ़ते केस
दूसरी ओर दिल्ली से ही सटे नोएडा की बात करें तो वहां कोरोना रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां 120 नए मामले आए हैं। चिंता वाली बात ये है कि नोएडा में प्रदेश के 55 फीसदी मामले मिले हैं। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 656 हो गई है। वहीं यूपी में सक्रिय मामलों की संख्या 1277 है।
इसे भी पढ़ें: यूपी में 11.57 लाख लड़कियों को मिला फायदा, मिशन शक्ति 4.0 की सफलता