Corona Update: दिल्ली में फिर कोरोना विस्फोट। 6 फीसदी के पार पहुंचा केस। खतरा और बढ़ा
Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रहा है। और अब धीरे-धीरे यह एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है। दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर से 6% के पार पहुंच गया है। इतना ही नहीं दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस भी 4 हजार से ज्यादा हो गए हैं। दिल्ली में कोरोना के 1011 नए केस सामने आए हैं। इस बीच आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई है। दिल्ली में फिलहाल कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 6.42 फीसदी हो गई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 15742 लोगों के टेस्ट किए गए और 817 मरीज ठीक हुए । दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 4168 एक्टिव मामले हैं।