November 22, 2024, 3:40 am

अब शुरू हो गई Samsung Galaxy M53 5G की बिक्री, 108 एमपी कैमरा के साथ आया मार्केट में

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday April 23, 2022

अब शुरू हो गई Samsung Galaxy M53 5G की बिक्री, 108 एमपी कैमरा के साथ आया मार्केट में

Samsung Galaxy M53 5G Launch: भारत में Samsung Galaxy M53 5G लॉन्च हो चुकी है। फोन के लॉन्च इवेंट को कंपनी के यूट्यूब और सोशल मीडिया चैनलों पर देखा गया। साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर भी की गया। मेन फीचर्स की बात की जाए तो इसमें सुपर AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है।

क्या है कीमत?
ये स्मार्टफोन भारत में दो मेमोरी वेरिएंट में मिलने वाला है जिनमें गैलेक्सी M53 5G की कीमत 6GB और 128GB वेरिएंट के लिए 23,999 रुपये और 8GB और 128GB वेरिएंट के लिए 25,999 रुपये है। सैमसंग का कहना है कि इस कीमत में आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन के लिए 2,500 रुपये की छूट शामिल है। ग्राहक डीप ओशन ब्लू और मिस्टिक ग्रीन रंगों के बीच चुना जा सकता है। वहीं, इसकी बिक्री 29 अप्रैल से सैमसंग ऑनलाइन स्टोर, अमेज़ॅन और प्रमुख खुदरा दुकानों पर शुरू होगी।

सैमसंग गैलेक्सी M53 5G के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी M53 5G में 6.7-इंच की फुल-एचडी + (1,080×2,400 पिक्सल) इन्फिनिटी-ओ सुपर AMOLED + डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। आपको बता दें कि इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया जाता है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी ऑफर की गई है। इसके बावजूद भी ये स्मार्टफोन काफी स्लीक है और आपको ये काफी हैंडी भी लगेगा। स्मार्टफोन में आपको 25W का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

न्यू-जेन गैलेक्सी M53 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC से चलता है। जिसे 8GB तक रैम और 128GB तक जोड़ा गया है उपयोगकर्ता ‘रैम प्लस’ तकनीक के साथ रैम क्षमता बढ़ा सकते हैं, जो 8GB तक अनयूज्ड स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकता है।
किसी भी स्मार्टफोन में उसका कैमरा भी एक बहुत ही जरूरी पार्ट होता है ऐसे में इस स्मार्टफोन में आपको रियर क्वाड-कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। फोन सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट शूटर के साथ आएगा।

फीचर्स
परफॉर्मेंस: MediaTek Dimensity 900
डिस्प्ले : 6.7 inches (17.02 cm)
स्टोरेज : 128 GB
कैमरा : 108 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP
बैटरी : 5000 mAh
रैम:  8 GB

इसे भी पढ़ें: लॉन्च हो गया Moto G Stylus 5G और Moto G 5G , मोटोरोला के इन फोन में क्या है खास

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.