बिल्डर की मनमानी से परेशान, किया लोगों ने कैंडल मार्च
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा-ली-गार्डन सोसायटी के बिल्डर के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ हुए हैं। धरने पर बैठे हुए 15 दिन हो चुके है। हाल ही में, सोसायटी निवासियों ने मिलकर कैंडल मार्च निकला। जिसके बाद काफी लोगों की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दिख रही है।
क्या है सोसायटी मांग
दरअसल, सोसायटी के लोग सुविधाओं की मांग पूरी न होने से नाराज होकर मार्च करने का फैसला लिया है। प्रदर्शन की अगुवाई कर लोगों ने बताया कि निवासी पिछले पांच साल से बिल्डर से सोसायटी में बेसिक सुविधा मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं।
इतना ही नहीं, निवासियों का आरोप है कि बिल्डर ने पूरे पैसे लेने के बाद भी सारी सुविधाएं नहीं दी है। सोसायटी अब भी आधी-अधूरी है। क्लब हाउस, स्विमिग पूल, बिजली के एलटी पैनल्स, पार्क, जिम जैसी कई सुविधाओं का अभी भी अभाव है। जबकि बिल्डर को इन सभी सुविधाओं का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। हर बार बिल्डर आश्वासन की घुट्टी पिलाकर चलता कर देता है।
यह भी पढ़ें :- खेतान स्कूल के बाद इन स्कूलों में आए कोरोना के केस ! पैरेंट्स हुए परेशान। बच्चे क्या करें